कोलकाता : आरपीएफ की तत्परता से ट्रेन में छूटा लैपटॉप बरामद

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल साउथ पोस्ट के सिपाहियों ने इमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक महिला को खोया लैपटॉप बरामद कर उसे लौटा दिया. शनिवार को उस महिला ने यात्रा के दौरान अपनी कीमती लैपटॉप खो दिया था. शनिवार दोपहर आरपीएफ सियालदह साउथ पोस्ट के सिपाही जब चेकिंग कर रहे थे, तब उन्हें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2018 9:07 AM
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल साउथ पोस्ट के सिपाहियों ने इमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक महिला को खोया लैपटॉप बरामद कर उसे लौटा दिया. शनिवार को उस महिला ने यात्रा के दौरान अपनी कीमती लैपटॉप खो दिया था.
शनिवार दोपहर आरपीएफ सियालदह साउथ पोस्ट के सिपाही जब चेकिंग कर रहे थे, तब उन्हें सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर खड़ी लोकल ट्रेन के कोच से उक्त लैपटॉप व अन्य सामानों सहित एक पिट्टू बैग मिला था, जिसे कोई यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में छोड़ कर चला गया था. घटना के बाद आरपीएफ सियालदह साउथ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी हरिकांत प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार आरपीएफ अधिकारियों ने बैग में बरामद फोन नंबर से बारासात निवासी उस महिला यात्री स्वर्णाली चटर्जी से संपर्क किया और उन्हें सियालदह आरपीएफ पोस्ट में आने को कहा. स्टेशन पहुंची स्वर्णाली से पुरी जानकारी लेने के बाद आरपीएफ अधिकारियों ने उनका खोया लैपटॉप उन्हें सुपुर्द कर दिया. महिला ने बताया कि जल्दबाजी में उसका बैग ट्रेन में छूट गया था.

Next Article

Exit mobile version