कोलकाता : अपहरण कर एटीएम में ले गया छूरा दिखा कर निकाले 40 हजार

कोलकाता : बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेर कर उसका अपहरण करने के बाद दो बदमाशों ने उसे एटीएम काउंटर में ले जाकर उससे दो किस्तों में 40 हजार रुपये ले लिये. यही नहीं बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. घटना मोचीपाड़ा थानाअंतर्गत सियालदह ब्रिज के निकट बुधवार देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 4:22 AM
कोलकाता : बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेर कर उसका अपहरण करने के बाद दो बदमाशों ने उसे एटीएम काउंटर में ले जाकर उससे दो किस्तों में 40 हजार रुपये ले लिये. यही नहीं बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया.
घटना मोचीपाड़ा थानाअंतर्गत सियालदह ब्रिज के निकट बुधवार देर रात को घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम विनय राठी है. वह हावड़ा के बाली के रहनेवाला है. गुरुवार को उसकी शिकायत पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की शिनाख्त की.
इसके बाद नारकेलडांगा इलाके से मोहम्मद नसीम व मोहम्मद मतीम को गिरफ्तार कर लिया. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित व्यक्ति विनय राठी ने बताया कि सियालदह के एक होटल से निकलने के बाद वह बाली स्थित अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और खुद को पुलिसवाला बताया.
दोनों ने जांच के लिए उसे अपने साथ बाइक में जबरन बिठाया और अपने साथ ले गये. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि कॉलेज स्ट्रीट के पास ले जाकर बदमाश धारदार छूरा दिखा कर उसे एक एटीएम काउंटर के पास ले गये और दो किस्तों में उसके अकाउंट से कुल 40 हजार रुपये निकाले.
यही नहीं, दोनों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसके बाद वहां उसे अकेला छोड़ कर भाग गये. घटना के बाद गुरुवार को वह मोचीपाड़ा थाने में पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद जांच में पुलिस ने दो बदमाशों की शिनाख्त की और दोनों को नारकेलडांगा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ हो रही है.