ममता को भारत रत्न देने का प्रस्ताव दिया ही जा सकता है : दिलीप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों चापलूसी की प्रतिस्पर्धा चल रही है. ममता बनर्जी की नजरों में अपनी जगह बनाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इसी कड़ी के तहत तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरिश अली ममता बनर्जी को भारत रत्न देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 5:15 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों चापलूसी की प्रतिस्पर्धा चल रही है. ममता बनर्जी की नजरों में अपनी जगह बनाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इसी कड़ी के तहत तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरिश अली ममता बनर्जी को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. इसमें उनकी कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि ममता बनर्जी एक सफल राजनेता हैं. उनके नाम का प्रस्ताव तो दिया ही जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि इदरिश अली एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी को भारत रत्न देने की अचानक मांग कर बैठे. इस पर कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ममता बनर्जी को भारत रत्न देने के प्रस्ताव में कोई आपत्ति नहीं है. उनको दिया भी जा सकता है. कई और लोग हैं, जिनके नाम का प्रस्ताव दिया जा सकता है. देने को राहुल गांधी को भी दिया जा सकता है. भारत रत्न किसको दिया जाये यह तय करने के लिए एक कमेटी है, जो फैसला करती है कि भारत रत्न के लिए योग्य कौन है.
ममता बनर्जी एक सफल राजनैतिक हस्ती हैं. कई सालों से वह बंगाल की सेवा कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने अपने कटाक्ष को धारदार करते हुए विभिन्न राजनीतिक हस्तियों का उपनाम रहा है इसमें किसी का नाम चला है और किसी का नहीं. दरअसल ममता बनर्जी अपनी पार्टी की सर्वेसर्वा हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस में अपनी जगह बनाने और ममता बनर्जी की नजर में आने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं. इतनी बयानबाजी नहीं करके क्यों नहीं वह प्रस्ताव कमेटी के पास भेज रहे हैं.