पुलिसवालों को पीटा, महिला कांस्टेबल के कपड़े फाड़े, फिर भी मिल गयी जमानत

कोलकाता : पुलिस फोर्स के लिए रविवार रात शर्मिंदगी भरी घटना घटी है. शराब के नशे में धुत होकर एक प्राइवेट कार के अंदर अश्लीलता करने से रोकने गये पुलिसवालों की न सिर्फ पिटाई की गयी, बल्कि महिला कांस्टेबल से हाथापाई कर उनके कपड़े फाड़ दिये गये. जादवपुर थाने की पुलिस ने चार युवक-युवतियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 4:07 AM
कोलकाता : पुलिस फोर्स के लिए रविवार रात शर्मिंदगी भरी घटना घटी है. शराब के नशे में धुत होकर एक प्राइवेट कार के अंदर अश्लीलता करने से रोकने गये पुलिसवालों की न सिर्फ पिटाई की गयी, बल्कि महिला कांस्टेबल से हाथापाई कर उनके कपड़े फाड़ दिये गये. जादवपुर थाने की पुलिस ने चार युवक-युवतियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन मामूली धाराओं में केस होने के चलते सोमवार को आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गयी.
क्या है मामला
घटना जादवपुर इलाके के गोल्फग्रीन में रविवार रात साढ़े दस बजे की है. जख्मी पुलिसवालों के नाम सब इंस्पेक्टर समीर कुमार दास, महिला कांस्टेबल ममता राय और कांस्टेबल निमाई मंडल हैं.
पुलिस के मुताबिक, गोल्फग्रीन के पास एक कार के अंदर दो युवक व दो युवती अश्लील हरकतें कर रहे थे. सभी शराब के नशे में होने के कारण काफी खतरनाक तरीके से कार चला रहे थे. इलाके के लोगों ने इसका विरोध किया तो चारों आरोपी लोगों से उलझ पड़े. तुरंत इसकी खबर जादवपुर थाने की पुलिस को दी गयी.
कार में नशे में धुत चार युवक-युवती कर रहे थे अश्लील हरकतें
इलाके के लोगों ने मना किया तो करने लगे मारपीट
पुलिस वालों को पीटा, घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये
पुलिसवालों को दी नौकरी छीन लेने की धमकी
आरोप है कि जादवपुर थाने से पुलिसकर्मी आकर उन्हें समझाकर घर लौटने का सुझाव देने लगे तो वे (आरोपी) पुलिसवालों से भी उलझ पड़े. उनकी नौकरी छीन लेने की धमकी देने लगे. वाद-विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने पुलिसवालों से भी मारपीट शुरू कर दी. इसमें जादवपुर थाने की एक महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फट गये. काफी कोशिश के बाद थाने से अतिरिक्त फोर्स वहां बुला कर महिला पुलिस की मौजूदगी में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर सभी को अदालत से जमानत मिल गयी. पकड़े गये आरोपियों की हरकतों को लेकर जादवपुर थाने में काफी देर तक पुलिसवाले परेशान रहे.