पश्चिम बंगाल : रेड रोड पर मेगा पूजा कार्निवल की तैयारियां पूरी

– सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे 3000 पुलिस के जवान कोलकाता : महानगर के लोगों को रेड रोड पर मंगलवार को आयोजित होनेवाले मेगा पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार है और उनके इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्म हो रही है. मंगलवार को शाम 4.15 बजे से रेड रोड पर कार्निवल की शुरुआत होगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 6:41 PM

– सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे 3000 पुलिस के जवान

कोलकाता : महानगर के लोगों को रेड रोड पर मंगलवार को आयोजित होनेवाले मेगा पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार है और उनके इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्म हो रही है. मंगलवार को शाम 4.15 बजे से रेड रोड पर कार्निवल की शुरुआत होगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

मेगा कार्निवल में महानगर के नामी पूजा पंडाल के आयोजक अपनी थीम के साथ बंगाल की संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करेंगे. इस साल पूजा कार्निवल में 74 पूजा आयोजक भाग ले रहे हैं. इस आयोजन के लिए पूरे रेड रोड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सूचना व सांस्कृति मंत्रालय की ओर से 11 पूजा कमेटियों को सर्वश्रेष्ठ पूजा आयोजन (पंडाल व दुर्गा प्रतिमा) के लिए नामांकित किया गया है. कार्निवल में इन्हें विश्व बांग्ला शारद सम्मान से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सम्मानित करेंगी. गौरतलब है कि इस बार राज्य सरकार ने टेम्स फेस्टिवल के साथ समझौता किया है.

पूजा कार्निवल को देखने के लिए लंदन से टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि कोलकाता आयेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश, भूटान सहित अन्य पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी इस कार्निवल में हिस्सा लेंगे. पूजा कार्निवल में अतिथियों के बैठने के लिए राजबाड़ी के तर्ज पर मंच तैयार किया गया है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

मंच पर 1500 अतिथियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कार्निवल में शिरकत करने के लिए औद्योगिक, कला, साहित्य, खेल, राजनीति, सामाजिक, टालीवुड की नामचीन हस्तियों के अलावा, राज्य सराकर के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी व विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. मंच से इतर रेड रोड के दोनों किनारे पर करीब 30 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है.