पूजा पंडाल में दिखेगा स्वर्ग जैसा नजारा
कोलकाता : स्वर्ग का नाम सुनकर ही मन कितना प्रसन्न हो जाता है, लेकिन किसी भी इंसान ने केवल कल्पना ही की होगी लेकिन देखा किसी ने भी नहीं होगा. प्राचीन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि जो इंसान अच्छे कर्म करता है, उसे मरने के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती […]
कोलकाता : स्वर्ग का नाम सुनकर ही मन कितना प्रसन्न हो जाता है, लेकिन किसी भी इंसान ने केवल कल्पना ही की होगी लेकिन देखा किसी ने भी नहीं होगा. प्राचीन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि जो इंसान अच्छे कर्म करता है, उसे मरने के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है, लेकिन इस बार जीते जी स्वर्ग का नजारा दिखायेगी खिदिरपुर की पल्ली क्लब पूजा कमेटी.
कमेटी के अध्यक्ष काजल बनर्जी ने बताया कि पंडाल को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है. इसे बनाने में सूता और नेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके निर्माण 35 लाख की लागत आयी है. इस थीम का यही संदेश है कि स्वर्ग और नर्क, दोनों ही इसी धरती पर है, बस इंसान को जिंदगी में अच्छे कर्म करने चाहिए. आत्मा की असली खुशी ही स्वर्ग की असली प्राप्ति होती है. द्वितीया के दिन शाम 4:45 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी.
