चॉपड़ से हमला कर इलाका अशांत करने के आरोप में चार गिरफ्तार
कोलकाता : इलाके में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए तिलजला इलाके के तपसिया रोड में एक क्लब के पास रविवार शाम को दो विरोधी गुटों के समर्थक आपस में उलझ पड़े थे. इस घटना में चॉपड़ से अनगिनत हमला कर अल्ताफ नामक पुलिस के खाते में पुराना अपराधी गंभीर रुप से जख्मी हुआ था. […]
कोलकाता : इलाके में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए तिलजला इलाके के तपसिया रोड में एक क्लब के पास रविवार शाम को दो विरोधी गुटों के समर्थक आपस में उलझ पड़े थे. इस घटना में चॉपड़ से अनगिनत हमला कर अल्ताफ नामक पुलिस के खाते में पुराना अपराधी गंभीर रुप से जख्मी हुआ था.
इस घटना के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा व उनके आरोप को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर आसपास के इलाके से चार हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व स्थानीय थाने की पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर चार बदमाशों को दबोचा है.
दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शमीम उर्फ नाटा शमीम (30), शमशेर आलम उर्फ श्याम (32), मोहम्मद जमाल (37) और मोहम्मद आमीर (34) है. सभी को तिलजला, तपसिया व प्रगति मैदान इलाके से दबोचा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में शामिल दो और हमलावर अभी फरार हैं. उन्हें भी पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही है. जल्द उन्हें भी दबोच लिया जायेगा.
