11 अगस्त को बंगाल दौरे पर आयेंगे अमित शाह

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम पहले तीन अगस्त था, लेकिन अब तारीख बदल गयी है. भाजपा युवा मोर्चा का दावा है कि वह दो लाख लोगों को अमित शाह का संदेश सुनने के लिए इकट्ठा करेगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 3:25 AM
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम पहले तीन अगस्त था, लेकिन अब तारीख बदल गयी है. भाजपा युवा मोर्चा का दावा है कि वह दो लाख लोगों को अमित शाह का संदेश सुनने के लिए इकट्ठा करेगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस ने जिस तरह से अंग्रेजों को हटाने के लिए अपना बलिदान दिया था.
वह आज भी लोगों के लिए मिशाल है. ऐसे में बंगाल के लोगों को बंगाल के इस क्रांतिकारी नेता का संदेश देने के साथ बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करने का आह्वान वह युवाओं से करेंगे. 11 अगस्त को खुदीराम बोस को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी. उनके प्रति बंगाल के लोगों की संवेदना जग जाहिर है, जिसे भुनाने के लिए भाजपा तैयार है.
हालांकि अमित शाह पहले तीन अगस्त को आनेवाले थे. लेकिन संसद में अभी मॉनसून सत्र चल रहा है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की दो अहम बैठकें भी होनी हैं. लिहाजा दिल्ली में उनका रहना जरूरी है. हालांकि दिल्ली से भाजपा युवा मोर्चा को एक पत्र देकर कार्यक्रम की तिथि बदलने की सूचना दी गयी है.
भाजपा खेमें से मिली खबर के अनुसार तीन अगस्त को अमित शाह को विधानसभा अभियान व कानून भंग कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन अब वह 11 अगस्त को युवा मोर्चा की सभा में शामिल होंगे. सभा रानी रासमणि एवेन्यू में होगी. सभा मुख्य रूप से दो मुद्दों पर होगी. पहला मुद्दा है तृणमूल सरकार के समय बेरोजगारी चरम पर और दूसरा बंगाल को आंतक मुक्त करना. इस सभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा दो लाख युवाओं को एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि अमित शाह का मिशन बंगाल पूरा हो.