दिलीप घोष ने किया रथयात्रा का शुभारंभ

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने महाजाति सदन के सामने से रथयात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ भाजपा के छोटे-बड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर दिलीप घोष ने कहा कि सनातन धर्म में हर पर्व और त्योहार के पीछे एक ठोस कारण होता है, उसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 4:18 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने महाजाति सदन के सामने से रथयात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ भाजपा के छोटे-बड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर दिलीप घोष ने कहा कि सनातन धर्म में हर पर्व और त्योहार के पीछे एक ठोस कारण होता है, उसको विज्ञान के नजरिये से देखें तो वह सही साबित होगा.
इस बार बंगाल की जनता को कुशासन और राज्य के पतन से बचाने के लिए उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थन की. रथयात्रा महाजाति सदन से निकलकर सेंट्रल एवेन्यू होते हुए बागबाजार स्थित हनुमान मंदिर में पहुंची. रथयात्रा में कोलकाता की पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित, भाजपा उत्तर कोलकाता के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष राजेश राय, कमलेश सिंह, संजय मंडल, सुनीता यादव, गौतम मालाकार, पार्थ चौधरी, लक्ष्मी ओझा, संजय गुप्ता, प्रकाश दास के अलावा भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनकर समेत कई लोग मौजूद थे.