कोलकाता : प्ले स्कूल में दो साल की बच्ची का यौन शोषण, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक दो साल की बच्ची के साथ एक प्ले स्कूल में यौन दुर्व्यवहार हुआ है. पुलिस से पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. अभी तक किसी के गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 12:42 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक दो साल की बच्ची के साथ एक प्ले स्कूल में यौन दुर्व्यवहार हुआ है. पुलिस से पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. अभी तक किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है, ना ही यह जानकारी ही मिली है कि बच्ची के अभिभावकों को यह कैसे ज्ञात हुआ कि बच्ची के साथ दुर्व्यवहार हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं. कई बड़े शहरों में छोटी बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं सामने आयी हैं. वहीं रेयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की हत्या और बड़ोदरा में नौवीं कक्षा के बच्चे की हत्या का मामला भी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है.

और पढ़ें :-

ये क्या! स्कूल का तुगलकी फरमान, लड़कियों को खास रंग के इनर वियर पहनने के दिये निर्देश