हिंसा पर केंद्र ने फिर मांगी रिपोर्ट, पहली रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने बताया ‘अधूरा’

कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के ब्यौरे को बुधवार को अधूरा बताया और प्रदेश सरकार से दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा. यह जानकारी केंद्रीय गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 4:15 AM

कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के ब्यौरे को बुधवार को अधूरा बताया और प्रदेश सरकार से दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा. यह जानकारी केंद्रीय गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के बाद रिपोर्ट भेजने को कहा था. उसके दो दिन बाद यह रिपोर्ट भेजी गयी है. चुनावी हिंसा में 24 से ज्यादा लोग मारे गये थे. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे, क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गयी पहली रिपोर्ट ‘अधूरी’ है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से उन परिस्थिति के बारे में ब्योरा मांगा गया था, जिनमें हिंसा हुई. इसके साथ ही शांति बहाल करने तथा हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाये गये कदमों का ब्योरा देने को भी कहा गया है. प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे.

उधर, पंचायत चुनाव के सिलसिले में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच बुधवार को राज्य में 572 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक 69.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुनर्मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, इसके बावजूद कुछ इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं.
291 केंद्रों पर आज होगी मतगणना
कोलकाता. पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार को 291 केंद्रों पर होगी. सुबह 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोल दिये जायेंगे जबकि सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार मतगणना केंद्रों में मोबाइल का व्यवहार प्रतिबंधित है. केवल पर्यवेक्षक व रिटर्निंग ऑफिसर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी. साथ ही मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सूत्रों के अनुसार मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी.