पश्चिम बंगाल : केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को ममता बनर्जी का समर्थन
चंद्रबाबू नायडू ने ममता को दिया धन्यवाद कोलकाता : लोकसभा में मंगलवार को टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस का समर्थन करने की घोषणा की है. उसके बाद टीडीपी के प्रमुख चंद्र बाबू नाडयू ने मुख्यमंत्री […]
चंद्रबाबू नायडू ने ममता को दिया धन्यवाद
कोलकाता : लोकसभा में मंगलवार को टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस का समर्थन करने की घोषणा की है. उसके बाद टीडीपी के प्रमुख चंद्र बाबू नाडयू ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जारी अपने बयान में कहा है कि चंद्रबाबू नायडू जी ने टीडीपी द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूर्ण समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है.
उन्होंने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को ममता बनर्जी तक उनकी शुभकामनाएं पहुंचाने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि राजग छोड़ने के बाद श्री नायडू ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी तथा मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी. केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भाजपा विरोधी फेडरेशन बनाने में सुश्री बनर्जी ने श्री नायडू की प्रशंसा की थी.
