मिसाल: मुस्लिम युवक ने कराया मंदिर का जीर्णोद्धार, जानें कहां

आद्रा: पश्‍चिम बंगाल में जब रामनवमी के दौरान पुरुलिया सहित अन्य जिलों में दो गुटों में झड़प के साथ-साथ बड़ी हिंसा की घटना घटी. इसी बीच पुरुलिया शहर के 21 नंबर वार्ड के कपूर बगान इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक अलग दृश्य देखा गया. इलाके के रहनेवाले मुस्लिम युवक मोहम्मद पप्पू ने अपनी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 8:39 AM

आद्रा: पश्‍चिम बंगाल में जब रामनवमी के दौरान पुरुलिया सहित अन्य जिलों में दो गुटों में झड़प के साथ-साथ बड़ी हिंसा की घटना घटी. इसी बीच पुरुलिया शहर के 21 नंबर वार्ड के कपूर बगान इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक अलग दृश्य देखा गया. इलाके के रहनेवाले मुस्लिम युवक मोहम्मद पप्पू ने अपनी ओर से हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर हनुमान जी की नयी प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा-अर्चना की.

पप्पू ने कहा कि मेरे परिवार ने मुस्लिम-हिंदू का भेदभाव कभी नहीं सिखाया. हम सभी एक हैं और भारतवासी हैं. हमारे मोहल्ले में काफी पुराना एक बजरंगबली मंदिर था. इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बारे में मैं काफी दिनों से सोच रहा था. मैंने स्थानीय हिंदू दोस्तों एवं भाइयों से इस विषय पर विचार विमर्श किया. सभी ने मुझे मंदिर के जीर्णोद्धार की अनुमति दी. बस क्या था मैंने अपने अन्य हिंदू दोस्तों को साथ लेकर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ किया.

बजरंगबली की नयी प्रतिमा स्थापित की. हनुमान जयंती के अवसर पर मूर्ति की स्थापना की गयी तथा सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की.