कोलकाता : किसानों का ऋण माफ करे केंद्र : ममता

केंद्रीय बजट होपलेस और सुपर फ्लॉप : मुख्यमंत्री... बजट से जनता निराश कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये केंद्रीय बजट को होपलेस व सुपर फ्लॉप करार दिया है. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर दिये जवाबी भाषण में कहा कि केंद्रीय बजट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 5:57 AM

केंद्रीय बजट होपलेस और सुपर फ्लॉप : मुख्यमंत्री

बजट से जनता निराश
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये केंद्रीय बजट को होपलेस व सुपर फ्लॉप करार दिया है. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर दिये जवाबी भाषण में कहा कि केंद्रीय बजट में कुछ भी नहीं है. जनता बजट से निराश हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है,
लेकिन राज्य में पहले से ही सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व डाइग्नोस्टिक आदि नि:शुल्क हैं. केंद्र सरकार यदि वास्तव में किसानों के लिए कुछ करना चाहती हैं, तो किसानों के ऋण का माफ करे. उनकी सरकार ने कृषि जमीन के किसानों द्वारा खरीदारी में म्यूटेशन शुल्क समाप्त करने तथा किसानों के अत्यधिक फसल होने पर डिस्ट्रेस सेल रोकने के लिए फंड की व्यवस्था की है.