बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे 11 घुसपैठिये नदिया सीमा पर पकड़े गये
राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया शुरू होते ही सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों में भय का माहौल बन गया है.
एसआइआर प्रक्रिया के डर से रात में सीमा पार करने की थी योजना
प्रतिनिधि, कल्याणी.
राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया शुरू होते ही सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों में भय का माहौल बन गया है. इसी क्रम में शनिवार देर रात नदिया जिले के हांसखाली सीमा क्षेत्र से 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये सभी चुपके से बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. हांसखाली थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक रात में सीमा क्षेत्र में कुछ पुरुष और महिलाएं संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे गये. स्थानीय लोगों ने इन्हें पहचान न पाने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, तो इनके बयानों में कई विरोधाभास सामने आये. किसी के पास भी वैध भारतीय पहचान पत्र नहीं था.
कड़े सवालों के बाद सभी ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आये थे और लंबे समय से अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे. एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद उन्हें पकड़े जाने का डर सताने लगा, इसलिए रात के अंधेरे में सीमा के पास इकट्ठा होकर लौटने की योजना बनायी थी. पुलिस ने मौके से छह पुरुष और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया. रविवार को सभी को रानाघाट उपजिला अदालत में पेश किया गया. सीमा सुरक्षा बल इलाके में सतर्कता बढ़ाये हुए है और पुलिस प्रशासन भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
