मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरूख खान को दी जन्मदिन की बधाई

कोलकाता : बॉलीवुड के बादशाह दो नवंबर को 52 वर्ष के हो गये. इस अवसर पर मुंबई स्थित उनके घर मन्नत के बाहर उन्हें बधाई देने वालों की सवेरे से ही भीड़ लगी हुई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के ब्रांड अंबेसडर को जन्मदिन की बधाई दी है. बुधवार देर रात गये ट्वीट करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 10:26 PM

कोलकाता : बॉलीवुड के बादशाह दो नवंबर को 52 वर्ष के हो गये. इस अवसर पर मुंबई स्थित उनके घर मन्नत के बाहर उन्हें बधाई देने वालों की सवेरे से ही भीड़ लगी हुई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के ब्रांड अंबेसडर को जन्मदिन की बधाई दी है. बुधवार देर रात गये ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहरूख खान आपको जन्मदिन मुबारक हो. भविष्य में आप के बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशी की कामना करती हूं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इन दिनों मुंबई में ही मौजूद हैं. उनके शुक्रवार को कोलकाता लौटने की संभावना है. मुख्यमंत्री के मुंबई के इस सफर को देखते हुए शाहरुख ने स्वयं फोन कर ममता बनर्जी को अपने जन्मदिन की पार्टी में आने का न्यौता दिया था.