कोलकाता : 96 साल की मां को कमरे में बंद छुट्टी मनाने अंडमान गया बेटा, मामला पहुंचा पुलिस के पास
कोलकाता : 96 सालकी उम्र की वृद्ध मां कोकमरे में बंद करएक बेटाछुट्टियां मनाने अंडमाननिकाबोर चला गया.तीन दिनों बाद जब वृद्ध महिला की बेटीछुट्टी के दिन मां के घर पहुंचीतो पूरे मामले का खुलासा हुआ और अपनी मां को आसपास के लोगों की मदद से कमरे से बाहर निकाला. यह मामला आनंदपुरके चाउबाग इलाके की […]
कोलकाता : 96 सालकी उम्र की वृद्ध मां कोकमरे में बंद करएक बेटाछुट्टियां मनाने अंडमाननिकाबोर चला गया.तीन दिनों बाद जब वृद्ध महिला की बेटीछुट्टी के दिन मां के घर पहुंचीतो पूरे मामले का खुलासा हुआ और अपनी मां को आसपास के लोगों की मदद से कमरे से बाहर निकाला. यह मामला आनंदपुरके चाउबाग इलाके की है, जहां96 साल की वृद्धा सबीता नाथ अपने बेटे विकास के साथ रहती हैं. विकास बुधवार की रात अपनी मां को एक कमरे में बंद कर छुट्टी मनाने अंडमाननिकोबार चला गया. इस दौरान वृद्धा कमरे में बंद रहीं और उन्होंने दो बार उल्टियां की.
महिला की बेटी जयश्री कयालशहर के बैरकपुर इलाकेमें रहती हैं. वे रविवार को अपने मां के घरघूमने आयीं तो उन्होंनेअपनी मां को कमरे में बंद पाया. इस दौरान वे भूखी-प्यासी रहीं.सबीता को उनकी बेटी ने पड़ोसियों की मदद से घर से निकाला.वृद्धा को पांच बेटियां हैं.
बेटी जयश्रीअपनी मां को अपने घर ले गयीं और पुलिस थाने में जाकर अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आसपास के लोगों ने विकास के इस रवैये की आलोचना की. वृद्धा ने भीबयान दिया है कि उनकाबेटा उन्हें बंद करछुट्टी मनाने चल गया और इस दौरानवे रूम में बंद रहीं व उल्टियां की.
