पश्‍चिम बंगाल : दार्जीलिंग मुद्दे पर सोमवार को सर्वदलीय बैठक, जल रहे हैं नेताओं के घर

कोलकाता : महीनों बांद शांत हुए पहाड़ को हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास फिर से आरंभ हो चुका है. जिसकी बलि एक युवा पुलिस अधिकारी अमिताभ मल्लिक को चढ़नी पड़ी है. अब तक तो दार्जिलिंग समेत पूरे पहाड़ पर सरकारी इमारतों में आग लगायी जाती थी, पर पहली बार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2017 7:55 PM

कोलकाता : महीनों बांद शांत हुए पहाड़ को हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास फिर से आरंभ हो चुका है. जिसकी बलि एक युवा पुलिस अधिकारी अमिताभ मल्लिक को चढ़नी पड़ी है. अब तक तो दार्जिलिंग समेत पूरे पहाड़ पर सरकारी इमारतों में आग लगायी जाती थी, पर पहली बार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं के घर व दफ्तरों को आग ने स्वाहा किया है.

ये भी पढ़ें… दार्जीलिंग : पहाड़ पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को केंद्र ने वापस बुलाया, राज्य ने जतायी नाराजगी

इस स्थिति के बीच सोमवार को एक बार फिर पहाड़ मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. राज्य सचिवालय नवान्न में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव, गृह सचिव इत्यादि के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री एवं प्रशासन व पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. दूसरी तरफ पहाड़ के राजनीतिक दलों के प्रतिनिध इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें… दार्जीलिंग : ताजा हिंसा में मारे गये एएसआइ के पिता को नौकरी देगी पश्चिम बंगाल सरकार

इससे पहले 29 अगस्त को नवान्न में पहाड़ मुद्दे पर पहली सर्वदलीय बैठक हुई थी. जिसके बाद ही मोर्चा दो भाग में बंट गया. दूसरी सर्वदलीय बैठक सिलिगुड़ी स्थित उत्तरकन्या में हुई थी. उसके बाद से स्थिति में सुधार आने लगा था. पर पिछले सप्ताह हुई दो घटनाओं ने एक बार फिर राज्यवासियों के दिलों में आशंका जगा दी है. इस परिस्थिति के बीच सोमवार को होने वाली इस बैठक की ओर राज्य भर की निगाहें टिकी हुई है.

Next Article

Exit mobile version