बंगाल में बेकाबू हो रही हिंसा, गृह मंत्रालय ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, बीएसएफ की 4 बटालियन भेजेगा केंद्र

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के बादुरिया में हिंसा बेकाबू हो गयी है. खबर है किस्थिति को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार बीएसएफ की 4 बटालियन भेजनेवाली है. इससे पहले गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से सोमवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा से उपजे हालात पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 3:59 PM

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के बादुरिया में हिंसा बेकाबू हो गयी है. खबर है किस्थिति को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार बीएसएफ की 4 बटालियन भेजनेवाली है. इससे पहले गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से सोमवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा से उपजे हालात पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से टेलीफोन पर बात कीऔर स्थिति की जानकारी ली.

गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच उपजे मनमुटाव को आपसी बातचीत से दूर करने का दोनों से अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आरोपों के घेरे में लेते हुए उन पर राज्यपाल पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि राज्यपाल भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह बरताव कर रहे हैं. हालांकि,त्रिपाठीने बनर्जी के इस रवैये और भाषा पर आश्चर्य व्यक्त किया है.

पश्चिम बंगाल के बदुरिया में सांप्रदायिक हिंसा, विजयवर्गीय ने कहा घरों पर हमले व रेप हुए

इससे पहले मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजे लिखित संदेश में राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए किये गये उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बातचीत के दौरान सिंह ने बनर्जी और त्रिपाठी से पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग में चल रहे आंदोलन में बंद और हिंसा की स्थिति पर भी चर्चा की.

फेसबुक पर सोमवार को एक विवादित टिप्पणी को लेकर 24 परगना जिले के बादुरिया और बसीरहाट कस्बों में हिंसक वारदातें हुईं. इसमें इलाके की कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा का असर बादुरिया के अलावा तेतुलिया, गोलाबारी कस्बों में भी हुआ है.

बंगाल में बढ़ रही जिहादी तत्वों की हिंसा : राकेश

सरकार ने हिंसा से उपजे हालात पर काबू पाने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद कर दी हैं. साथ ही फेसबुक पर विवादित पोस्ट चस्पा करनेवाले युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच, हिंसा पर काबू पाने में राज्य पुलिस की मदद के लिए मंगलवार को गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल की कुछ टुकड़ियां प्रभावित इलाकों में भेज दी हैं.

उधर, दार्जीलिंग में भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसक भीड़ ने आजकलिम्पोंग में राज्य में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यालयऔर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन विभाग के टिकट काउंटर को फूंक दिया.