बस में सफर के दौरान 1.50 लाख की चोरी, दो गिरफ्तार
लालबाजार की टीम ने महाराष्ट्र से आये आरोपियों को पकड़ा
लालबाजार की टीम ने महाराष्ट्र से आये आरोपियों को पकड़ा
कोलकाता. शहर में सक्रिय इरानी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने बस में चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक कंपनी के कर्मचारी के बैग से 1.50 लाख रुपये उड़ा लिये थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जावेद इरानी (40) और शरू निशाद अली इरानी (59) बताये गये हैं. दोनों महाराष्ट्र के इरानी नगर के निवासी हैं. पुलिस ने उनके पास से 1.10 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित कुमार अग्रवाल नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी कंपनी का कर्मचारी दीपंकर मंडल 18 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे बड़ाबाजार से 1.50 लाख रुपये लेकर कांकुड़गाछी स्थित कार्यालय की ओर बस से जा रहा था. जब वह कांकुड़गाछी बस स्टैंड के पास उतरा, तो बैग से सारे रुपये गायब थे. शिकायत मिलने पर फूलबागान थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और छानबीन के बाद लालबाजार वाच सेक्शन की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा उनके पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गैंग के अन्य सदस्य भी शहर में सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
