विश्व कराटे चैंपियनशिप के लिए आज रवाना होगी भारतीय टीम

विश्व कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत की 30 सदस्यीय टीम रविवार को बैंकॉक रवाना हो रही है.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 1:45 AM

कोलकाता. विश्व कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत की 30 सदस्यीय टीम रविवार को बैंकॉक रवाना हो रही है. भारतीय टीम का नेतृत्व पूर्व विश्व चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच एमए अली कर रहे हैं. भारतीय टीम में 17 सदस्य कोलकाता के हैं, जो रविवार को मणिमाला हाल्दार के नेतृत्व में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेंगे. इस साल वर्ल्ड मीट का आयोजन आठ मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होगा. वर्ल्ड मीट के तहत विश्व कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है, जिसमें दुनिया के 50 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर तीन देशों के राजा शामिल होंगे. उनके अलावा दुनिया भर के 30 अलग-अलग राजघरानों के सदस्य भी वर्ल्ड मीट की शोभा बढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version