नाका चेकिंग : पुलिस ने ड्रग तस्कर को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा

नाका चेकिंग के दौरान रानीगंज के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. आरोपी को शुक्रवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया गया, लेकिन न्यायाधीश ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:30 PM

रानीगंज.

नाका चेकिंग के दौरान रानीगंज के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. आरोपी को शुक्रवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया गया, लेकिन न्यायाधीश ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. घटना के संबंध में पता चला है कि पुलिस को अपनी विशेष निगरानी टीम के माध्यम से कई दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी और तभी से पंजाबी मोड़, आइसी रवींद्रनाथ दोलुई के नेतृत्व में रानीगंज थाने की पंजाबी मोड़ पुलिस ने निगरानी की. गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर स्थित रानीगंज के पंजाबी मोड़ चौराहे पर पुलिस की विशेष निगरानी टीम ने अन्य वाहनों के साथ एक स्कूटी की भी जांच की. स्कूटी चालक के पास से 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार 32 वर्षीय युवक आसनसोल के इस्माइल इलाके का रहने वाला है. उसका नाम समीर आलम है. वह बीरभूम के दुबराजपुर इलाके से स्कूटर में ब्राउन शुगर लेकर इसे बांटने के लिए आसनसोल ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक ने अपने बयान में स्वीकार किया कि वह इस ड्रग्स को वितरण के लिए बीरभूम से आसनसोल ले जा रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है. हालांकि उसने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उसे दुबराजपुर और आसनसोल में कौन-कौन ड्रग सप्लाई करता था या वह किसे ड्रग पहुंचाता था. शुक्रवार को गिरफ्तार युवक को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उससे और अधिक जानकारी जुटाने के लिए चार दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. उल्लेखनीय है कि कोयला क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों में हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है. जिसका असर वर्तमान पीढ़ी के युवाओं पर पड़ रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने इसे सख्ती से रोकने के लिए सख्त कदम उठाये हैं. जहां भी इस तरह की नशीली दवाओं के कारोबार की बात पुलिस प्रशासन के सामने आयेगी प्रशासन उसे रोकने की पुरजोर कोशिश करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version