बांकुड़ा में इस बार 25 मॉडल बूथ व चार पीडब्ल्यूडी बूथ

आगामी 25 मई को होने वाले छठवें चरण के मतदान की तैयारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. शुक्रवार से वोटकर्मी अपने-अपने डीसीआरसी से मतदान केंद्र की ओर रवाना होंगे. बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार 13 उम्मीदवार तथा विष्णुपुर लोकसभा केंद्र से सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:58 PM

बांकुड़ा.

आगामी 25 मई को होने वाले छठवें चरण के मतदान की तैयारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. शुक्रवार से वोटकर्मी अपने-अपने डीसीआरसी से मतदान केंद्र की ओर रवाना होंगे. बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार 13 उम्मीदवार तथा विष्णुपुर लोकसभा केंद्र से सात उम्मीदवार मैदान में हैं. बांकुड़ा जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के मुताबिक इस बार मॉडल बूथ की संख्या 25 है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 12 हजार 177 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 23 हजार 34 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 89 हजार 141 है. जिनमें ट्रांसजेंडर दो हैं. इस बार जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग की तरफ से 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों के लिए भी आगे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इस बार उनकी संख्या जिले में 22098 है. वहीं 18 से 19 वर्ष कि युवा मतदाताओं की संख्या 84 हजार 624 तथा 100 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 107 है. इस बार जिले में कुल बूथ 3283 हैं. वहीं मॉडल बूथों की संख्या 25 तथा पीडब्ल्यूडी बूथों की संख्या चार हैं. क्रिटिकल पीएस की संख्या 414, वलनरेबल पीएस की संख्या 381, महिला पीएस की संख्या 47 है. सभी केंद्रों में शत प्रतिशत वेबकास्टिंग रहेगी. इस बार 17024 मतदान कर्मियों को लिया गया है. जहां 178 कंपनियां सेंटर फोर्स की हैं. वहीं स्टेट फोर्स के 7569 कर्मी हैं. फ्लाइंग स्क्वॉड की संख्या 36 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version