पांडवेश्वर जोवलभांगा श्मशान काली मंदिर में फिर चोरी

पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के जोवलभांगा श्मशान काली मंदिर में एक बार फिर चोरी हो गयी. बुधवार रात मंदिर के सारे बर्तन व दानपात्र के रुपये-पैसे उड़ा लिये गये. गुरुवार सुबह इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:38 PM

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के जोवलभांगा श्मशान काली मंदिर में एक बार फिर चोरी हो गयी. बुधवार रात मंदिर के सारे बर्तन व दानपात्र के रुपये-पैसे उड़ा लिये गये. गुरुवार सुबह इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया. शिकायत की कि यहां श्मशान काली मंदिर में वर्ष 2021 और फिर गत वर्ष जून में चोरी हुई थी. इसकी रिपोर्ट थाने में लिखायी गयी थी. लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गये. फिर बुधवार रात को मंदिर में चोरी हो गयी. घटना की सूचना पाकर पांडवेश्वर थाने की पुलिस वहां पहुंची, तो उसे स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि श्मशान काली मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चोरों की धर-पकड़ में सहूलियत होगी. घटना की जांच में पांडवेश्वर थाने की पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version