Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद रेल मंडल में पावर ब्लॉक के कारण 12 दिनों तक ट्रेन सेवा प्रभावित

पूर्व मध्य रेलवे ने धनबाद मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण 12 ट्रेनों के प्रभावित रहने की जानकारी दी है. इसके तहत आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस पावर ब्लॉक के दिनों में रद्द रहेगी. वहीं, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2023 6:50 PM

आसनसोल (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway-ECR) के धनबाद मंडल (Dhanbad Rail Division) में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण 12 दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. वहीं, ट्रेन संख्या (13553/13554) आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस पावर ब्लॉक के दिनों में रद्द रहेगी.

कब-कब रहेगा पावर ब्लॉक

धनबाद रेल मंडल क्षेत्र में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इसके तहत छह मई, नौ मई, 13 मई, 16 मई, 23 मई, 25 मई, 30 मई, एक जून, आठ जून, 10 जून, 15 जून और 17 जून तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस प्रभावित

इसके अलावा, ट्रेन संख्या (12381) हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ( एक और 15 मई, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को पूर्व रेलवे प्रणाली से 45 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा. यात्रियों को इस यात्रा में होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में लोगों को अभी गर्मी से मिलेगी राहत, 7 मई तक बारिश के आसार

जामताड़ा स्टेशन पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने का भी निर्णय लिया.

– ट्रेन संख्या (13185/13186) सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस एक मईको जयनगर और दो मई को सियालदह से प्रस्थान करेगी.

– ट्रेन संख्या (18449/18450) पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस एक मई को पुरी से और तीन मई को पटना से प्रस्थान करेगी.

– ट्रेन संख्या (18181/18182) टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस एक मई को टाटानगर से और तीन मई को थावे से प्रस्थान करेगी और

– ट्रेन संख्या (13287/13288) दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस एक मई को दुर्ग से और तीन मई को राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी.

– इन ट्रेनों को आसनसोल मंडल अंतर्गत झारखंड के जामताड़ा स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version