PM Modi in Bengal : ताहिरपुर में प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका
PM Modi in Bengal : पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर हैं. इस बीच खबर है कि ताहिरपुर में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. पीएम का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर का लगातार विरोध कर रही है.
PM Modi in Bengal : घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर सका. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर चक्कर लगाता रहा, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं हो पाई. इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए हेलीकॉप्टर को वापस कोलकाता हवाई अड्डे ले जाया गया.
खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर ही मौसम की स्थिति में सुधार का इंतजार कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ताहिरपुर की रैली में जाएंगे या मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर से दोबारा जाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से नदिया जिले के ताहिरपुर के लिए रवाना हुए.
PM's helicopter fails to land in West Bengal's Taherpur owing to low visibility, returns to Kolkata airport: Official. pic.twitter.com/unrv35aEsE
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे का कार्यक्रम है जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे व उनका उद्घाटन करेंगे. उनकी यह यात्रा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रही है.
प्रधानमंत्री रानाघाट के ताहिरपुर इलाके में रणनीतिक रूप से अहम स्थल से जनसभा को संबोधित करने वाले थे. यह रैली स्थल पास के बनगांव में नामशूद्र हिंदू समुदाय के गढ़ से कुछ ही दूरी पर है.
बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं पीएम मोदी
ऐसी संभावनाएं हैं कि पीएम मोदी राज्य में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं और इन अहम चुनावों के लिए पार्टी की बड़े स्तर की रणनीति की रूपरेखा भी तय कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार शाम अपने दौरे की जानकारी ‘एक्स’ पर दी. एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितैषी पहलों से लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं, हर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कुप्रबंधन के कारण उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Video : जय श्री राम के नारे से गूंज रहा बंगाल, पीएम मोदी के दौरे से पहले बच्चे का आया वीडियो
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल की लूट और डराने-धमकाने की राजनीति ने सारी हदें पार कर दी हैं. यही वजह है कि भाजपा आज जनता की उम्मीद बनी हुई है.
