Indian Railways News: डानकुनी, बर्दवान, चंदननगर समेत हावड़ा मंडल के 15 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

Indian Railways News|अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास के लिए चुने गये हावड़ा मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण हावड़ा मंडल प्रबंधक मनीष जैन ने किया. मंडल प्रबंधक ने जिन स्टेशनों का निरीक्षण किया, उसमें डानकुनी, बर्दवान और चंदननगर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 12:37 PM

Indian Railways News: अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास के लिए चुने गये हावड़ा मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण हावड़ा मंडल प्रबंधक मनीष जैन ने किया. मंडल प्रबंधक ने जिन स्टेशनों का निरीक्षण किया, उसमें डानकुनी, बर्दवान और चंदननगर हैं. इस दौरान मंडल प्रबंधक ने स्टेशनों के अधिकारियों और मंडल के इंजीनियर्स के साथ बैठक कर प्लान की जानकरी ली.

इस दौरान मंडल प्रबंधक मनीष जैन को अधिकारियों ने प्लान की जानकारी देते हुए स्टेशन भवन, प्रवेश द्वार, ट्रैफिक सर्कुलेटिंग एरिया, इंटीरियर, वेटिंग हॉल, शौचालय, फर्नीचर, रैंप के साथ सेंट्रल एफओबी, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के बारे में श्री जैन ने बताया कि इन मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जायेगा.

Also Read: Indian Railway: रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया कैंसिल, 30 मार्च तक ये ट्रेनें हुई रद्द, जानें पूरी सूची

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के अलावा इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाएं भी होंगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए हावड़ा मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है. इसमें बाली, बर्दवान, रामपुरहाट, बोलपुर, नबद्वीपधाम, खगराघाट रोड, कटवा, तारकेश्वर, सेवराफुली, अजीमगंज जंक्शन, डानकुनी, सैंथिया, चंदननगर, पाकुड़ और अंबिका कालना स्टेशन शामिल हैं.

Also Read: Indian Railways: यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 30 मार्च तक बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें, यहां देखें सूची

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 1275 स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की घोषणा किया था. इसमें पश्चिम बंगाल में 94 स्टेशन का नाम है. जबकि पूर्व रेलवे के तहत 60 स्टेशनों का नाम है.

Next Article

Exit mobile version