WB News : मथुरापुर थाना प्रभारी को क्यों नहीं किया गया शोकॉज

कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि अदालत के निर्देश के बावजूद मथुरापुर थाना प्रभारी को शोकॉज क्यों नहीं किया गया? मथुरापुर लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बापी हलदर की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 8:27 PM

कोलकाता.

कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि अदालत के निर्देश के बावजूद मथुरापुर थाना प्रभारी को शोकॉज क्यों नहीं किया गया? मथुरापुर लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बापी हलदर की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आरोप है कि मथुरापुर पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसके बाद याचिकाकर्ता ने कोर्ट का रुख किया था. अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को मथुरापुर थाना प्रभारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने आदेश का पालन नहीं किया.

सोमवार को राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत में अपना पक्ष रखना चाहा, लेकिन न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने राज्य सरकार की रिपोर्ट स्वीकार करने से इंकार कर दिया. न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कहा कि अदालत ने भी माना था कि भ्रष्टाचार हुआ है और आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने व ओसी को शोकॉज करने का निर्देश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश को भी नहीं माना. राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और स्थानीय बीडीओ इसकी निगरानी कर रहे हैं.

क्या है मामला :

बता दें कि मथुरापुर थाना अंतर्गत कृष्णचंद्रपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पर भ्रष्टाचार का आराेप है. इसके लेकर पंचायत के प्रधान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन अब तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की. उलटे प्रधान को स्थानीय गुंडों द्वारा धमकियां भी दी जा रही हैं. इस मामले की इडी व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. इस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version