पश्चिम बंगाल: पत्थर खदान व्यवसायी-मजदूरों में झड़प, 2 मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक, ऑफिस व वाहन फूंके

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो श्रमिकों के ऊपर व्यवसायियों ने धारदार हंसुआ से प्रहार कर दिया. इसके बाद ही स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. आक्रोशित पत्थर खदान के श्रमिकों ने एकत्र होकर व्यवसायी के कार्यालय और उनके कई वाहनों को आग लगाकर फूंक दिया तथा तोड़फोड़ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 6:59 PM

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के मुरारई थाना के राजग्राम स्थित पत्थर खदान में गुरुवार को भूमि दखल को लेकर व्यवसायी और श्रमिकों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दो श्रमिकों पर हंसुआ से व्यवसायियों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. उत्तेजित श्रमिकों ने स्थानीय पत्थर व्यवसायी के कार्यालय और उनके वाहनों को फूंक दिया. इस दौरान घायल दो श्रमिकों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें एक श्रमिक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो श्रमिकों के ऊपर व्यवसायियों ने धारदार हंसुआ से प्रहार कर दिया. इसके बाद ही स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी.

एक मजदूर की हालत गंभीर

व्यवसायी व श्रमिकों के बीच तनाव बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौका-ए-वारदात पर पहुंच गयी है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है. घटना के बाद रक्त रंजित अवस्था में घायल दो श्रमिकों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें एक श्रमिक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना को लेकर पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्थानीय पत्थर खदान के श्रमिकों और व्यवसायियों के बीच भूमि दखल को लेकर यह तनाव का मामला बढ़ा. वाद-विवाद होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और दोनों ही गुटों में मारपीट की घटना घटी.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बिहार जानेवाली बस में छापामारी, हथियार के साथ तस्कर अरेस्ट, रिमांड पर लेगी पुलिस

मजदूरों ने व्यवसायी का ऑफिस फूंका

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो श्रमिकों के ऊपर व्यवसायियों ने धारदार हंसुआ से प्रहार कर दिया. इसके बाद ही स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. आक्रोशित पत्थर खदान के श्रमिकों ने एकत्र होकर व्यवसायी के कार्यालय और उनके कई वाहनों को आग लगाकर फूंक दिया तथा तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पत्थर व्यवसायी का नाम अख्तर हुसैन है, जबकि घायल एक श्रमिक का नाम दिवजेन माल है.

Next Article

Exit mobile version