Lok Sabha Election 2024 : पुरुलिया में 5 ईवीएम पर बीजेपी का टैग, आयोग ने मांगी पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल के एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि, ममता बनर्जी ने बार-बार बताया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर वोट लूटती है. आज मतदान के दिन बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर में बीजेपी टैग वाली 5 ईवीएम मशीनें मिलीं. चुनाव आयोग को तुरंत इस मामले पर गौर करना चाहिए.

By Shinki Singh | May 25, 2024 11:43 AM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच शनिवार को छठे चरण का चुनाव शुरू हो गया है.राज्य में आठ लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. वहीं, मतदान शुरू होने से पहले बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर विधानसभा के पांच बूथों पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम मशीन (EVM Machine) मिलीं है. जिसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मामला संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब की है.

तृणमूल का आरोप बीजेपी एजेंटों ने ‘मॉक पोल’ के दौरान किया ऐसा काम

रघुनाथपुर विधानसभा पुरुलिया जिले के अंतर्गत आती है लेकिन बांकुड़ा लोकसभा का हिस्सा है. इस विधानसभा के नितुरिया थाना क्षेत्र के भामुरिया ग्राम पंचायत के पांच बूथ संख्या 56, 58, 60, 61, 62 पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम मिलीं. तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी एजेंटों ने ‘मॉक पोल’ के दौरान ऐसा किया. हालांकि, बीजेपी इस मुद्दे पर ध्यान देने को तैयार नहीं है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में देंगी चुनौती

बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर लूटती है वोट : तृणमूल

बांकुड़ लोकसभा से तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती ने कहा, ‘मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं इस मामले पर आयोग का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं. स्थानीय भाजपा नेता विवेक रंगा ने कहा, मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ है. हालांकि, तृणमूल बांकुड़ा और पुरुलिया दोनों सीटें हार जाएगी. इसलिए वे दिन भर ऐसे आरोप लगाते रहेंगे. घटना के बाद तृणमूल के एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि, ममता बनर्जी ने बार-बार बताया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर वोट लूटती है. आज मतदान के दिन बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर में बीजेपी टैग वाली 5 ईवीएम मशीनें मिलीं. चुनाव आयोग को तुरंत इस मामले पर गौर करना चाहिए.

बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कहा-पिछड़ो का आरक्षण छिन कर मुसलमानों को दिया

Next Article

Exit mobile version