नौकरी गंवाने वाले योग्य शिक्षकों की कानूनी मदद करेगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि उन्होंने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई से शिक्षक नियुक्ति घोटाले में नौकरी गंवाने वाले योग्य शिक्षकों और उम्मीदवारों की मदद के लिए एक अलग कानूनी प्रकोष्ठ बनाने को कहा है.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 1:25 AM

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश से राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों व गैर शिक्षकों की नौकरियां रद्द हो गयी हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला भी चल रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि उन्होंने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई से शिक्षक नियुक्ति घोटाले में नौकरी गंवाने वाले योग्य शिक्षकों और उम्मीदवारों की मदद के लिए एक अलग कानूनी प्रकोष्ठ बनाने को कहा है. उन्होंने कहा,“ मैं चाहता हूं कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा मिले, लेकिन यह नहीं चाहता कि निर्दोषों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े. तृणमूल ने बंगाल में शिक्षक नियुक्ति में जो भ्रष्टाचार किया है, वह शर्मनाक है. इससे कई वास्तविक उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ा है. मैंने पार्टी की ओर से बंगाल भाजपा इकाई से वास्तविक उम्मीदवारों और शिक्षकों की मदद करने के लिए एक अलग कानूनी प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कहा है. भाजपा ऐसे ईमानदार उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराकर उनके लिए लड़ेगी. यह मोदी की गारंटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version