प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी पहुंचे मंत्री के घर, नहीं हुई मुलाकात

घर पर रहने के बावजूद श्री राय, भाजपा उम्मीदवार से नहीं मिले

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:24 AM

हावड़ा

. लोकसभा सीट (हावड़ा सदर) से भाजपा उम्मीदवार डॉ रथीन चक्रवर्ती चुनाव प्रचार करने के दौरान खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री अरूप राय के घर उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन घर पर रहने के बावजूद श्री राय, भाजपा उम्मीदवार से नहीं मिले. बताया जा रहा है कि व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से अरूप राय और रथीन चक्रवर्ती में मुलाकात नहीं हो सकी. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक मतभेद हो सकता है, लेकिन मन का कोई भेद नहीं है. वह शिष्टाचार वश बड़े भाई अरूप राय से मिलने गये थे. शनिवार की सुबह रथीन चक्रवर्ती वार्ड 26 के कासुंदिया रोड पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी वार्ड के षष्टीतला इलाके में श्री राय का मकान व कार्यालय है. इसी दौरान श्री चक्रवर्ती अपनी जीप से उतरकर अरूप राय के कार्यालय में चले गये. बताया जा रहा है कि श्री राय उस समय कार्यालय में नहीं थे, लेकिन वह अपने घर पर मौजूद थे. भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनके परिवार के लोगों से मुलाकात हुई.

मालूम रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले रथीन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. ऐसा तब हुआ था, जब वह पांच साल तक हावड़ा नगर निगम के मेयर थे. भाजपा ने उन्हें शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने उन्हें करीब 30 हजार वोट से पराजित कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version