Lok Sabha Election 2024 : झाड़ग्राम में भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला, फटा सिर,सुरक्षाकर्मी भी घायल

Lok Sabha Election 2024 : टुडू ने कहा, ‘अचानक, सड़कों को अवरुद्ध करने वाले तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने मेरी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया.अगर केंद्रीय बल वहां नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी.हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली. वे सीएए लागू करना चाहते हैं और देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.

By Shinki Singh | May 25, 2024 6:46 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान लगातार हिंसा की खबरें समाने आ रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व झाड़ग्राम लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये.यह घटना तब हुई जब टुडू कुछ मतदान केंद्रों के भीतर भाजपा के चुनाव एजेंट को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की शिकायतों के मद्देनजर गरबेटा जा रहे थे.

भाजपा उम्मीदवार की कार पर ईटों से किया गया हमला

टुडू ने कहा, ‘अचानक, सड़कों को अवरुद्ध करने वाले तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने मेरी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने जब हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो वे घायल हो गए. मेरे साथ चल रहे सीआईएसएफ के दो जवानों के सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को इलाके में भेजा गया है. अगर केंद्रीय बल वहां नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी.हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली. वे सीएए लागू करना चाहते हैं और देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने आरोपों से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया और टुडू पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने कहा, भाजपा उम्मीदवार मतदाताओं को धमका रहे थे. इससे ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.भीड़ द्वारा विभिन्न मीडिया संस्थानों के वाहनों पर भी कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई.

Lok Sabha Election 2024 : हिरण्मय भट्टाचार्य को लगे चोर-चोर के स्लोगन, देव के प्रतिद्वंद्वी ने कहा, ममता बनर्जी ने केशपुर को बना दिया है पाकिस्तान

Next Article

Exit mobile version