मोचीपाड़ा में 50 लाख रुपये के जेवर की चोरी करने वालों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार

कोलकाता के मोचीपाड़ा में कुछ दिन पहले हुए 50 लाख रुपये जेवर चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2023 12:56 PM

कोलकाता. मध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां काम करनेवाला कर्मचारी 50 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया था. उसे पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दीपक सिंह है. उसे कोलकाता लाया जा रहा है. यहां उससे पूछताछ कर चोरी के जेवरात बरामद करने की कोशिश की जायेगी. जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी ने थाने में दर्ज करायी अपनी शिकायत में बताया कि उसने दीपक को जेवर देकर एक दुकानदार के पास पहुंचाने को कहा.

पुलिस ने गांव जाकर आरोपी को किया गिरफ्तार

लेकिन दीपक उस ज्वेलरी शॉप में नहीं गया. जानकारी होने पर जब उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उसका फोन स्वीचऑफ मिला. फिर उसकी खोजबीन शुरू की गयी. उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. जांच में पता चला कि दीपक का गांव बिहार के मुजफ्फरपुर में है. इसके बाद उसके घर का पता हासिल कर पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. दीपक का कहना है कि गहने उसने किसी को बेच दिये हैं. पुलिस जेवरात खरीदने वाले की तलाश कर रही है.

महिला को 14 लाख का चूना लगाने वाला गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में कोलकाता लेकटाउन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से 14 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम मिथुन मंडल है. वह दक्षिण 24 परगना के गोसाबा के कचुखाली का निवासी है. यहां न्यूटाउन इलाके में रहता था. जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था.

कॉल करनेवाले ने खुद को इंश्योरेंस एजेंट बताया और उसकी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से चालू करने की बात कही. इसके लिए नार्मल टैक्स देने की बात कह उससे अकाउंट से संबंधित जानकारियां लीं. इसके बाद उसके बैंक खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिये गये. इस मामले की जांच करते हुए लेकटाउन थाने की पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यूटाउन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से तीन बैंक अकाउंट मिले हैं, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. उसके अकाउंट से लगभग सात लाख रुपये जब्त किये गये हैं. उससे पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version