Bharat Bandh: बंगाल में सीपीएम कार्यकर्ताओं ने किया सड़क ब्‍लॉक, पुलिस के साथ हुई जोरदार झड़प

Bharat Bandh Updates: मौके पर पहुंची कांकसा थाना पुलिस के अधिकारियों ने अवरोध करियों को हटाने की कोशिश की इस बीच सीपीएम कार्यकर्ताओं ,समर्थकों का पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इस बीच लंबी ट्रैफिक जाम लग गई. कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला तथा आम व्यवसायियों को भी इस बंद का समर्थन करने को कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 11:42 AM

पानागढ़ : 12 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को दो दिवसीय आम हड़ताल के पहले दिन ही पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ में सीपीएम के कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने जन गण बचाओ ,देश बचाओ के नारे के साथ एक विशाल जुलूस निकाला तथा बाजार बंद करने का आह्वान किया .इसके साथ ही चल रहे सरकारी तथा गैर सरकारी बसों को रोकने की कोशिश की गई. इस बीच सीपीएम के कार्यकर्ताओं ,समर्थकों ने जीटी रोड को अवरोध कर दिया तथा सड़क पर बैठ गए. यात्री बस के सामने ही अवरोध कारी सीपीएम कार्यकर्ता सड़क पर ही बस के सामने सो गए और जमकर प्रतिवाद जताया तथा  सड़क अवरुद्ध कर दिया.

अवरोध करियों को हटाने की कोशिश

मौके पर पहुंची कांकसा थाना पुलिस के अधिकारियों ने अवरोध करियों को हटाने की कोशिश की इस बीच सीपीएम कार्यकर्ताओं ,समर्थकों का पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इस बीच लंबी ट्रैफिक जाम लग गई. भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने और अधिकारियों को जीटी रोड से हटाया अवरोध कारी इसके बाद बाइक जुलूस निकालकर समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों के समक्ष धरना प्रदर्शन जताया तथा बैंक के कर्मचारियों को साफ तौर पर इंगित कर दिया कि दो दिन बैंक नही खोला जाएगा.

आम व्यवसायियों को भी इस बंद का समर्थन करने को कहा

कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला तथा आम व्यवसायियों को भी इस बंद का समर्थन करने को कहा. जिन दुकानों को व्यवसायियों ने  खोलने की कोशिश की उन्हें बंद करा दिया गया. हवन की इस बीच कई विद्यालयों में परीक्षा चलने के कारण छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय को अवरोध कारियों ने रोकने की कोशिश नहीं की. हालांकि समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल खुले रहे. लेकिन छात्र छात्राओं की संख्या काफी कम रही है. सरकारी कार्यालयों में भी अन्य दिनों की तुलना में कर्मचारियों की संख्या भले ही सरकारी फरमान के कारण उपस्थित हुई लेकिन आम आदमी अपने कार्य से सरकारी दफ्तरों में कम देखें गए.

Also Read: Bharat Bandh: बंद का दिख रहा है असर, बंगाल में झड़प, हरियाणा में बस सेवा प्रभावित, रेलवे ट्रैक ब्लॉक
रेल लाइन पर अवरोध कारी कम

पानागढ़ रेलवे स्टेशन व रेल लाइन पर अवरोध कारी कम दिखे. जिले के कुछ जगहों पर समर्थकों द्वारा रेल रोकने की कोशिश की गई. पश्चिम बर्दवान जिला सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता विरेश मंडल ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण रूप से ही बंद का आह्वान आम लोगों से कर रहे हैं. लेकिन पुलिस व राज्य सरकार हमें दबाने की कोशिश कर रही है. हम इसका जोड़-तोड़ रूप से जवाब देंगे .उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों के लिए आम जनता के लिए, कर्मचारियों के लिए ,वे सरकारीकरण के लिए ,मूल्य वृद्धि के लिए महंगाई रोजगार आदि मांगों को लेकर आम जनता के लिए ही आंदोलन कर रहे हैं यदि आम जनता ही हमारा समर्थन नहीं करेगी तो इसका और इस आंदोलन का उचित नहीं लेकिन आम जनता तथा सरकारी स्तर के कर्मचारियों का पूरा हमें समर्थन मिल रहा है .यह आम जनता की लड़ाई है.बे सरकारी करण के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ ,रोजगार के खिलाफ  भी यह हड़ताल है.पहले दिन का आम हड़ताल सफल है.

रिपोर्ट-मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version