बंगाल समाचार: गलसी में ट्रक और बाइक टक्कर, दो की मौत

Bengal News In Hindi: तिरंगी मोड़ पर ट्रक और बाइक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कुरबान मिर्जा तथा मोनी के रूप में हुई है. दोनों 24-25 वर्ष के बताए गए हैं. दोनों थाना क्षेत्र के बाबला और सिमुलिया ग्राम के रहनेवाले थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घातक वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया तथा जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2021 1:12 PM

बर्दवान-पानागढ़: पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना के बड़दिघी स्थित तिरंगी मोड़ पर ट्रक और बाइक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कुरबान मिर्जा तथा मोनी के रूप में हुई है. दोनों 24-25 वर्ष के बताए गए हैं. दोनों थाना क्षेत्र के बाबला और सिमुलिया ग्राम के रहनेवाले थे.

पेशे से दोनों मार्बल मिस्त्री थे. पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दोनों एक बाइक से घर से निकल कर काम पर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहा एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी.

Also Read: WB Election 2021: छठे चरण के चुनाव में डबल ‘M’ फैक्टर, मतुआ और मुस्लिम तय करेंगे इन सीटों पर जीत और हार, पढ़ें Special Story

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घातक वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया तथा जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. हालांकि पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया तथा सड़क अवरोध हटाया.

दूसरी ओर आज सुबह ही थाना क्षेत्र के बड दिघी के पास ही दो यात्री बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार करीब 35 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त बस से निकाला गया. दुर्घटना ग्रस्त यात्री बस में एक दुर्गापुर से कृष्णानगर की ओर जा रही थी. एक बस बांकुड़ा से आ रही थी. दोनों आपस में टकरा गयीं. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: WB Chunav 2021: लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं…कोरोना और ऑक्सीजन के बहाने प्रशांत किशोर का PM Modi पर हमला

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version