Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, तृणमूल ने बंगाल में तरह-तरह के घोटाले करने का बनाया रिकाॅर्ड

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा , हर घोटाला मामूली नहीं, सैकड़ों-करोड़ों रुपये का घोटाला. इन लोगों ने हर तरह से आपको लूटा है, आपके जेब काटे हैं, आपके बच्चों के भविष्य के सामने खाई बना दी है.

By Shinki Singh | May 3, 2024 5:55 PM

Narendra Modi : पश्चिम बंगाल के बोलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल के नेताओं ने यहां हर तरह के घोटाले करने का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसे ऐसे घोटाले जो कोई सोच भी नहीं सकता. नोटों के ढ़ेर गिनते-गिनते थक जाते हैं. हर घोटाला मामूली नहीं, सैकड़ों-करोड़ों रुपये का घोटाला. इन लोगों ने हर तरह से आपको लूटा है, आपके जेब काटे हैं, आपके बच्चों के भविष्य के सामने खाई बना दी है.

मोदी देश की शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए लगातार कर रहें हैं कार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे जानना चाहता हूं, पिछली शताब्दी की सोच पर चलने वाला INDI गठबंधन क्या कभी भविष्य के लिए सोच सकता है? क्या कभी ऐसा कर भी सकता है? ये लोग तो तीन दशक तक नई शिक्षा नीति तक नहीं ला पाए. ये काम आपके सेवक मोदी ने किया. मोदी देश की शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहा है और आज देश इसके शुभ नतीजे भी देख रहा है.

देश की सेवा मेरी पहली प्रथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बीते 10 साल मोदी ने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत की. मैंने अपने समय का पल-पल आपकी, देश की सेवा में पूरे कर्तव्य भाव से, पूरी नम्रता से समर्पित किया है इसलिए आज देश ने वो उपलब्धियां भी हासिल की हैं जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई.

तृणमूल ने सीएए का सबसे ज्यादा किया विरोध : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया. इसमें हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए. ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने सीएए लाने का साहस किया. लेकिन तृणमूल इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है. सीएए आवश्यक है और देश की जनता के हित में है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

Next Article

Exit mobile version