राज्य में डराने लगा है कोरोना, 24 घंटे में 1,736 केस, इलेक्शन का है COVID-19 से कनेक्शन?

Bengal Corona Cases Latest Update: चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं की भीड़ से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 संक्रमण ने दोबारा तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. दिसंबर से लेकर फरवरी महीने तक जहां हर रोज 20 से 30 हजार लोगों के सैंपल जांच में महज 100- 200 लोग कोविड-19 पॉजिटिव होते थे, अब करीब 2000 लोग पॉजिटिव होने लगे हैं. इससे चिंता बढ़ने लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 12:36 PM

Bengal Corona Cases Latest Update: चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं की भीड़ से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 संक्रमण ने दोबारा तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. दिसंबर से लेकर फरवरी महीने तक जहां हर रोज 20 से 30 हजार लोगों के सैंपल जांच में महज 100- 200 लोग कोविड-19 पॉजिटिव होते थे, अब करीब 2000 लोग पॉजिटिव होने लगे हैं. इससे चिंता बढ़ने लगी है.

शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 26,114 लोगों के सैंपल जांच की गई है. इनमें से 1,736 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य भर में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या 5.91 लाख हो चुकी है.

Also Read: PM मोदी का PAWRI मोमेंट- ‘ये हमारी BJP है, ये बंगाल चुनाव है और यहां हमारी सरकार बन रही है…’
एक महीने में 5,000 कोरोना संक्रमण के मामले

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो महज 579 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5.72 लाख हुई है. एक दिन में पांच लोगों की मौत हुई है, जिसके कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,340 पर जा पहुंची है. ठीक हो चुके और मरने वाले लोगों की संख्या को निकालकर राज्य में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,152 की बढ़ोतरी हुई है और कुल 8,844 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. खास बात यह है कि फरवरी महीने के अंत तक यह आंकड़ा गिरकर 3000 के करीब पहुंच गया था लेकिन महज एक महीने में इस में 5000 से अधिक मरीजों की बढ़ोतरी हुई है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

राज्य में प्रत्येक 100 लोगों में 7 कोरोना संक्रमित

चिंता वाली बात यह भी है कि बंगाल में चुनाव चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना विस्फोट की चिंता विशेषज्ञों को सता रही है. जनवरी-फरवरी में जहां रिकवरी रेट बढ़ कर 98 फीसदी के करीब पहुंच गई थी, वो गिरकर 96.76 पर पहुंची है जो लगातार कम ही हो रही है.

अब तक कुल 92 लाख 51 हजार 465 लोगों के सैंपल जांच हो चुके हैं, जिनमें से करीब 6.40 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वर्तमान ट्रेंड के मुताबिक हर 100 लोगों में से सात लोग पॉजिटिव हो रहे हैं और इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की चिंता सता रही है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी पर डायरेक्ट हमले तेज, BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिखाई ‘स्कैम लिस्ट’, खोला डर्टी कनेक्शन का राज

Next Article

Exit mobile version