कारखाने में मजदूरों से मारपीट, किया प्रदर्शन
जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के जादूडांगा स्थित बाबा स्ट्रिप्स नामक निजी कारखाने में तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट का मामला सामने आया है.
जामुड़िया. जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के जादूडांगा स्थित बाबा स्ट्रिप्स नामक निजी कारखाने में तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह कारखाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना सोमवार रात की है, जब मजदूर दीपक मंडल, संदीप रुईदास, और राजेश काम खत्म होने के बाद कारखाने के पास एक खुले मैदान में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान, कारखाने के दर्जनों सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद, तीनों मजदूरों को बंधक बनाकर कारखाने के अंदर ले जाया गया, जहाँ उनसे दोबारा मारपीट की गयी. जब मजदूरों के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उनके हस्तक्षेप के बाद ही उन्हें मुक्त किया गया. इस अमानवीय व्यवहार से नाराज जादूडांगा के स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को कारखाने के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी संदीप रूईदास (जादूडांगा नीचे पाड़ा), दीपक मंडल (बोगडा निवासी) और राजेश को बिना किसी गलती के पीटा गया.
और बंधक बनाया गया. उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए दोषी गार्डों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
दूसरी और, कारखाना प्रबंधन ने मारपीट की बात से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. कुछ विवाद है, जिसे बातचीत से सुलझा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
