बच्चे को ननद को सौंप प्रेमी के साथ भागी महिला, जांच में जुटी पुलिस
जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के गुडग्राम गांव में अपने नौ माह के बच्चे को अपनी ननद को सुपुर्द कर अपने पूर्व प्रेमी और पहले पति के साथ एक महिला के भाग जाने आरोप सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है.
बीरभूम.
जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के गुडग्राम गांव में अपने नौ माह के बच्चे को अपनी ननद को सुपुर्द कर अपने पूर्व प्रेमी और पहले पति के साथ एक महिला के भाग जाने आरोप सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरार मीरा बीबी की तलाश में पुलिस जुट गयी है.मीरा ने की थी दूसरी शादी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मीरा बीबी का दूसरा निकाह अब्दुल हसन से हुआ था. इन दोनों का नौ माह का एक बच्चा भी है. इसके पूर्व मीरा का पहला निकाह उसके पूर्व प्रेमी से हुआ था. दोनों का आठ वर्ष का एक बच्चा भी है जो अपने नाना के घर में रहता है. पहले पति और प्रेमी से अनबन के बाद मीरा के पिता अब्दुल हाफिज ने गुडग्राम के अब्दुल हसन के साथ उसकी शादी कर दी थी. अब्दुल हसन मुंबई में श्रमिक का काम करता था. कुछ माह से वह गांव पर ही रह रहा था. पति पत्नी में झगड़ा भी होता था. इसी बीच मीरा अपने ननद को अपने पुत्र को यह कहकर सौंपा कि वह बाजार करने जा रही है. लौट कर अपने बच्चे को ले लेगी. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी मीरा नहीं लौटी. मीरा के पति अब्दुल हसन ने आरोप लगाया कि वह अपने पूर्व प्रेमी और पहले पति के साथ ही भाग गयी है. इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
