जामुड़िया में समय पर पानी नहीं आया, तो किया चक्काजाम

समय बदलने के कारण कम पानी मिल पाता है, और यह पानी माझी पाड़ा, राजा नगर और ग्वाला पाड़ा के सभी लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुँच पाता है.

By GANESH MAHTO | December 13, 2025 1:39 AM

जामुड़िया के गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर उतर कर जताया प्रतिवाद जामुड़िया. शुक्रवार की सुबह जामुड़िया थाना मोड़ से दोमहानी को जाने वाले मुख्य सड़क पर, जोड़ा तालाब के पास, सैकड़ों लोगों ने मिलकर पानी की मांग पर सड़क अवरोध किया.इसके कारण सुबह से ही इस रास्ते पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक स्थानीय महिला निवासी ने समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों से घरों में इस्तेमाल होने वाला पीने का पानी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है. पहले पानी सुबह 7 बजे चालू होता था, जिससे सभी को पर्याप्त पानी मिल जाता था पिछले कुछ महीनों से पानी का समय बदलकर सुबह 9 या 10 बजे कर दिया गया है. समय बदलने के कारण कम पानी मिल पाता है, और यह पानी माझी पाड़ा, राजा नगर और ग्वाला पाड़ा के सभी लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुँच पाता है. लोगों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय नेताओं से कई बार बात की गई थी, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तो मजबूरन आज सड़क अवरोध करना पड़ा. पुलिस के हस्तक्षेप से थमा प्रदर्शन सड़क अवरोध की सूचना मिलते ही जामुड़िया पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझा-बुझाया और टैंकरों के माध्यम से तुरंत पानी मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद, ग्रामीणों ने सड़क अवरोध हटा लिया और आवाजाही बहाल हो सकी.ज्ञात रहे कि पानी की मांग को लेकर जामुड़िया में लगातार सड़क अवरोध और प्रदर्शन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है