एनएच-19 पर हादसा : ट्रक से भिड़ गयी वॉल्वो बस, पांच लोग जख्मी

इस टक्कर में बस का ड्राइवर व चार यात्री घायल हो गये. गनीमत यह रही कि बाकी यात्री बाल-बाल बच गये.

By GANESH MAHTO | August 20, 2025 12:28 AM

कोलकाता से आसनसोल जा रही बस रानीगंज के रानीसायर मोड़ पर हुई दुर्घटनाग्रस्त बस के ड्राइवर समेत पांच लोगों की जिला अस्पताल में हुई मरहम-पट्टी, बाकी यात्री सलामत

रानीगंज. मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे रानीगंज के रानीसायर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच )-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोलकाता से आसनसोल जा रही एक श्यामली नामक वोल्वो बस एक ट्रक से टकरा गयी. इस टक्कर में बस का ड्राइवर व चार यात्री घायल हो गये. गनीमत यह रही कि बाकी यात्री बाल-बाल बच गये.

कैसे हुआ हादसा

यह घटना तब हुई जब बस टीबी अस्पताल मोड़ के पास से गुजर रही थी. तभी एक 10-चक्का ट्रक अचानक मुड़ने लगा, जिससे तेज रफ्तार बस सीधे उससे जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस डिवाइडर पर जा चढ़ी.

बचाव कार्य व पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस और पंजाबी मोड़ चौकी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.घायलों को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, बस ड्राइवर को छोड़कर बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया.

एनएचएआइ पर नेता के सवाल

इस दुर्घटना के बाद, स्थानीय टीएमसी नेता सदन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की. बाद में, एक दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. सदन कुमार सिंह ने इस घटना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को जिम्मेदार बताया. कहा कि सर्विस रोड पर गड्ढों की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी, तो तृणमूल बड़ा आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है