तारापीठ मंदिर में दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की हुई अस्वाभाविक मौत, जांच में जुटी पुलिस

तारापीठ मंदिर में मां तारा का दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की गुरुवार की सुबह अस्वाभाविक मौत हो गई.मृतक व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाई है .पुलिस तथा मंदिर कमेटी के लोग मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 2:11 PM

बीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ मंदिर में मां तारा का दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की गुरुवार की सुबह अस्वाभाविक मौत हो गई .घटना को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल उक्त मृतक व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाई है .पुलिस तथा मंदिर कमेटी के लोग मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.

मंदिर परिसर में दर्शन करने के दौरान हुई मौत

आज सुबह मंदिर में मां तारा का दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी अस्वस्थ अवस्था में मंदिर परिसर में मौजूद शिव मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला. तत्काल पुलिस उसे उद्धार कर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई .लेकिन चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

मौत कैसे हुई है इस पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. फिलहाल घटना को लेकर तारापीठ मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई है .मंदिर कमेटी के लोग मामले को लेकर पुलिस के साथ सहयोग कर रहे है

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version