West Bengal : केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने किए तारापीठ मंदिर में मां काली के दर्शन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तारापीठ मंदिर में गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक ने मां काली के दर्शन किए साथ ही पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तानाशाही सरकार चल रही है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 5:38 PM

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तारापीठ मंदिर ( Tarapith Temple) में गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक (Pratima Bhowmik) ने मां काली के दर्शन किए साथ ही पूजा अर्चना की. इस दौरान जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ,दुबराजपुर भाजपा विधायक अनूप साहा समेत अन्य नेता भी इस दौरान उपस्थित रहें. इस दौरान मंत्री ने पूजा अर्चना के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर तारापीठ स्थित एक निजी होटल में सांगठनिक बैठक में भाग लिया. संगठनात्मक बैठक में विस्तृत चर्चा की गई.

Also Read: दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में जतरा पार्टी से भरा वाहन पलटा, एक दर्जन कलाकार घायल, दो की हालत गंभीर
मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चल रही है तानाशाही सरकार

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक के साथ राज्य उपाध्यक्ष सुमित दास , बीरभूम लोकसभा संयोजक उत्तम रजक और जिले के विभिन्न नेता गण उपस्थित रहें. इस दौरान मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तानाशाही सरकार चल रही है .राज्य में पुलिस तृणमूल का कैडर बनकर तृणमूल के इशारे पर काम कर रही हैं .पुलिस की भूमिका बर्बरता पूर्वक हो गई है .टेट के अभ्यर्थियों पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया ,वास्तविक रूप में शर्मसार करने वाली घटना है .एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं असुरक्षित है . प्रतिदिन बंगाल में बलात्कार की घटना देखने को मिलती है. भ्रष्ट मंत्री और नेता सरकार में शामिल है.

Also Read: ममता बनर्जी की सरकार ने रोका एनसीसी का फंड, 2023 के लिए नहीं होगी कैडेट्स की बहाली
आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल की सरकार का सफाया निश्चित

मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल से मां माटी मानुष की सरकार का सफाया हो जाएगा. बताया जाता है कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने जिले तथा राज्य में भाजपा के संगठन को और मजबूत करने, जनसंपर्क बढ़ाने तथा केंद्रीय योजनाओं को लेकर लोगों को और जानकारी देने आदि को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की. इसके साथ ही भाजपा बंगाल चुनाव के दौरान सफलता पाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. कई रणनीतियां भी तैयार की गई है. बंगाल की जनता ही चुनाव के दौरान सही फैसला लेंगी और सरकार का चुनाव करेगी .

Also Read: फनी से लेकर सितरंग चक्रवात ने बांग्लादेश में मचाई भारी तबाही, 7 लोगों की हुई मौत, मेघालय में हाई अलर्ट

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Next Article

Exit mobile version