मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी अरेस्ट

राजेश मंडल दुर्गापुर के सकेंडरी इलाके का रहने वाला है, जबकि लक्ष्मी साहनी बीरभूम जिले के बोलपुर नहरपाड़ा का निवासी बताया गया है.

By GANESH MAHTO | November 12, 2025 11:54 PM

पुलिस ने पूछताछ में बरामद की चोरी की बाइक दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना के सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में राजेश मंडल उर्फ लेबू और लक्ष्मी साहनी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की. बुधवार को दोनों को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां राजेश को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि लक्ष्मी साहनी को जमानत पर रिहा किया गया. राजेश मंडल दुर्गापुर के सकेंडरी इलाके का रहने वाला है, जबकि लक्ष्मी साहनी बीरभूम जिले के बोलपुर नहरपाड़ा का निवासी बताया गया है.

बाइक चोरी की घटना और गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 अक्तूबर को गांधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. शिकायत सिटी सेंटर फांड़ी में दर्ज कराई गयी थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से राजेश मंडल की पहचान हुई, जिसे 8 अक्तूबर को बांकुड़ा से गिरफ्तार किया गया. उसकी पूछताछ में लक्ष्मी साहनी का नाम सामने आया, जिसे बाद में बीरभूम जिले के बोलपुर नहरपाड़ा से उसे पकड़ा गया.

नंबर प्लेट बदलकर की थी बिक्री की कोशिश

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचने की कोशिश की थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने बोलपुर से बाइक को बरामद कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है