भूमि विवाद से परेशान व्यक्ति ने थाना के सामने खुद को जलाया

गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की मंगलवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई.

By GANESH MAHTO | March 19, 2025 1:04 AM

इलाज के दौरान मौत पुलिस ने की थी बचाने की कोशिश बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके में भूमि विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने सोमवार को थाना के सामने खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की मंगलवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

मृतक की पहचान और विवाद का कारण

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 51 वर्षीय सुशांत दत्त के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंजुदा मौजा में उनकी एक एकड़ से अधिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा मिली. जिला प्रशासन से भी कोई मदद न मिलने के कारण उनका जमीन पर मालिकाना हक खत्म हो गया.

निराशा में उठाया आत्मघाती कदम

आत्महत्या से पहले सुशांत दत्त ने भातार थाना के गेट के पास खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और सिविक वॉलंटियर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. पहले उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है