पुरुलिया में एसआइआर के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने की जनसभा
सभा में मुख्य वक्ता के रूप में तृणमूल के आइटी सेल प्रमुख देवांशु भट्टाचार्य उपस्थित थे.
पुरुलिया. केंद्र सरकार की कथित मिथ्याचार, अफवाह और एसआइआर (सोशल इन्वेस्टिगेशन रजिस्टर) के नाम पर चल रही साजिशों के खिलाफ शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में एक बड़ी विरोध सभा आयोजित की. सभा में मुख्य वक्ता के रूप में तृणमूल के आइटी सेल प्रमुख देवांशु भट्टाचार्य उपस्थित थे. इस जनसभा में जिलाध्यक्ष राजीव लोचेन सोरेन, जिला सभाधिपति निबेदिता महतो, मंत्री संध्या रानी टुडू, विधायक सुषांत महतो सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. देवांशु भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नये-नये बेकार की घोषणा कर रही है. उन्होंने कहा कि आज जब देशभर में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, तब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र ने एसआइआर जैसी योजनाएं शुरू की हैं. देवांशु ने कहा, पहले तो सरकार ने लोगों को आधार कार्ड को बैंक, गैस, वोटर और राशन कार्ड से जोड़ने को कहा, और अब कह रही है कि एसआइआर के तहत यह साबित करो कि आप असली वोटर हैं या नकली. यहां तक कि अब आधार कार्ड की मान्यता भी ठुकराई जा रही है. मोदी सरकार जनता को केवल भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, पूरी दुनिया में जहां केवल 17 लाख रोहिंग्या हैं, वहीं शुभेंदु अधिकारी दावा करते हैं कि केवल पश्चिम बंगाल में ही 150 करोड़ रोहिंग्या हैं. लगता है उनके दिमाग के सारे तार आपस में उलझ गए हैं.देवांशु ने आगे कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर समाज में विभाजन पैदा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब भगवान को बेचकर राजनीति कर रही है, और कई लोग अपने निजी अपराधों से बचने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले, गुरुवार को इसी टैक्सी स्टैंड पर भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल के खिलाफ कई तीखे बयान दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
