बंगाल का आदिवासी समुदाय समाज अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार : अर्जुन मुंडा
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि बंगाल में आदिवासी समाज अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
बर्दवान में दक्षिण बंग आदिवासी सम्मेलन का आयोजन बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर के लोको रेलवे सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित दक्षिण बंग आदिवासी समुदाय समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं सांसद खगेन मुर्मू मौजूद थे. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि बंगाल में आदिवासी समाज अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सम्मेलन में आदिवासी समाज में अभूतपूर्व उत्साह और एकजुटता देखने को मिली. भाजपा ने हमेशा आदिवासी समाज के सम्मान, संस्कृति, पहचान और समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. भाजपा ही वह दल है, जो आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त भागीदार मानता है. कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, मालदह उत्तर के लोकप्रिय सांसद खगेन मुर्मू, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री खुदीराम टुडू तथा पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आदिवासियों की स्थिति काफी चिंताजनक है. आदिवासियों के उत्थान के लिए भाजपा का राज्य में आना जरूरी है. यह बंगाल के आदिवासी संगठनों को सोचने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
