बर्नपुर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ टोटो चालकों का प्रदर्शन
उनको रजिस्ट्रेशन के लिए रोका गया है. लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई.
बर्नपुर. हीरापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को विशेष जांच अभियान के दौरान तकरीबन 20 टोटो चालकों को पकड कर थाने लेकर गयी थी. इस मुद्दे को लेकर चालकों ने शनिवार को हीरापुर थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा त्रिवेणी मोड़ स्थित ग्राउंड में टोटो खडी कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन की तरफ से बताया गया था कि उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जायेगा. उनको रजिस्ट्रेशन के लिए रोका गया है. लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई.
इसे लेकर शनिवार को टोटो चालक हीरापुर थाने पहुंचे और उन्होंने यह सवाल किया कि अभी तक उनके टोटो छोड़े क्यों नहीं गये. टोटो चालक रणजीत सिंह ने कहा कि कल प्रशासन ने जिस तरह से बात की थी लगा था कि रात में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी, लेकिन देखा जा रहा है कि यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई. जब उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से बात की तो उन्हें बताया गया कि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि रजिस्ट्रेशन के लिए कितने रुपये लगेगा.
इस पर उन्होंने हैरानी जतायी कि अगर प्रशासन को पता ही नहीं है कि कितने रुपये लगेगा, तो टोटो को रोका क्यों गया? उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से टोटो चालकों पर अत्याचार होता रहा तो वह रजिस्ट्रेशन के लिए रुपये कहां से जुटायेंगे. शुक्रवार को टोटो पकड़ा गया. शनिवार और रविवार अदालत बंद है. ऐसे में टोटो चालक अपना टोटो छुड़ा नहीं पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
