लखनऊ से टीएमटी बार चोरी का आरोपी दुर्गापुर से गिरफ्तार
तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लखनऊ ले गयी पुलिस टीम
तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लखनऊ ले गयी पुलिस टीम
26 मई को लखनऊ के गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ था मामला
प्रतिनिधि, दुर्गापुर
यूपी से ब्रांडेड कंपनी के टीएमटी बार चोरी के मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को दुर्गापुर से गिरफ्तार किया. उसका नाम रमेश वाल्मीकि उर्फ छोटू(50) बताया गया है. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड में लखनऊ पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया.
आरोपी को लेकर पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गयी. आरोपी शहर के ओल्ड कोर्ट मोड़ इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाने में गत 26 मई को सरिया चोरी का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2)/317(2)/318(4)/336/338/340(2)/347(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपी छोटू, दुर्गापुर के कोर्ट मोड़ इलाके में लोहे का कांटा कुछ माह पहले से चला रहा था. गत मई में यूपी से टीएमटी बार लदा ट्रक दुर्गापुर पहुंचा था, जहां चालक ने ट्रक पर लदे रॉड को छोटू को बेच दिया था. ट्रक जब खाली कराया गया, तो रॉड कम होने पर यूपी की कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर सुशांत गोल्फ थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी. उसके आधार पर पुलिस में छानबीन करते हुए आरोपी रमेश वाल्मीकि उर्फ छोटू को दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
